Malaika Arora की सोसाइटी में मिला कोरोना पॉजिटिव शख्स, बिल्डिंग को किया सील

1

देश भर में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। केवल राजधानी दिल्ली में ही कोरोना वायरस के मामले 31 हजार के ज्यादा हो चुके हैं। मुंबई का हाल भी ऐसा ही बना हुआ है। अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की बिल्डिंग को पूर्णरूप से सील कर दिया गया है। मलाइका (Malaika Arora) की बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसके बाद तुरंत प्रशासन ने मलाइका की बिल्डिंग को सील कर दिया।

Malaika Arora की सोसाइटी में मिला कोरोना पॉजिटिव शख्स, बिल्डिंग को किया सील
Source: Instagram Malaika Arora

यह भी पढ़े: Mallika Sherawat: अनलॉक होते ही मल्लिका शेरावत को वॉक पर निकलना पड़ा भारी

कोरोना संक्रमण न फैले इसलिए मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के खार स्थित बिल्डिंग को बीएमसी द्वारा सील कर दिया गया है। हाल ही में बीएमसी को बिल्डिंग में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज होने की सूचना मिली थी जिसके बाद बुधवार देर शाम बीएमसी को यह कदम उठाना पड़ा। मलाइका की बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े: Alia Bhatt, Ranbir Kapoor स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का फर्स्ट लुक जल्द हो सकता है रिलीज़

मलाइका (Malaika Arora) इन दिनों अपने घर पर ही हैं। वह लगातार अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं लॉकडाउन दौरान मलाइका घर पर खाना पकाने, योगा करने और कई थ्रो बैक फोटो सोशल मीडिया पर डालती रहती है।

यह भी पढ़े: Amitabh Bachchan ने 7 सेलेब्स को दिया चैलेंज, सेलेब्स के छूटे पसीने

आपको बता दें महाराष्ट्र पर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। कोरोना के चलते कई मजदूर भी शहर छोड़ने को मजबूर हो गए। बात करें मलाइका अरोरा की तो वो इंस्टाग्राम पर लगातार अपने लॉकडाउन एक्सपीरियंस फैन्स के साथ साझा करती रहती हैं। इन दिनों भी मलाइका रोजाना योग करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर रही हैं।

खबर यह भी है कि टीवी के चर्चित डांसिंग रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ (India’s Best Dancer) की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। शो के जजों में से एक मलाइका अरोड़ा पहली सेलेब्रिटी होंगी जो सेट पर आकर शो की शूटिंग शुरू करेंगी। मलाइका वापस सेट पर आने के लिए काफ़ी उत्साहित हैं। साथ ही ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ की प्रोडक्शन टीम यह भी सुनिश्चित कर रही है कि शूटिंग के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जाएं।

Exit mobile version