टेलीविज़न निर्माता एकता कपूर(Ekta Kapoor) अपनी वेब सीरीज XXX सीजन-2 के कारण पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट और आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। कुछ दिन पहले बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ(Hindustani Bhau) ने भी भारतीय सेना का अनादर करने का आरोप लगाते हुए एकता कपूर(Ekta Kapoor) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी और साथ ही सोशल मीडिया पर एकता कपूर के खिलाफ उनकी बयानबाजी जारी है। आपको बता दें कि XXX सीजन-2 वेबसीरीज के कुछ सीन के लिए आपत्ति दर्ज की गई थी, जिन्हें अब हटा दिया गया है।
यह भी पढ़े: Ekta Kapoor पर दर्ज हुई FIR समाज में अश्लीलता फैलाने का लगा आरोप
हालांकि, अब एकता कपूर(Ekta Kapoor) ने सोशल मीडिया पर मिल रही इन धमकियों पर ‘द बिग डिबेट विद शोभा डे’ के ज़रिए अपनी चुप्पी तोड़ी है। एकता ने ‘द बिग डिबेट विद शोभा डे’ में अपना पक्ष रखा और अपनी गलती मानते हुए साइबर बुलिंग के खिलाफ आवाज उठाने की बात कही। शोभा डे ने जब एकता कपूर से सोशल मीडिया पर मिल रही धमकियों के बारे में पूछा तो एकता ने कहा, ‘फाइनल शो एपिसोड मेरी ओर से अप्रूव्ड नहीं किए गए थे, लेकिन जब विवाद शुरू हुआ तो उन्होंने वो सीन हटा दिए और मै इस पर माफी भी मांगने वाली थी, लेकिन कई असामाजिक तत्वों ने ऐसा नहीं करने दिया।’
यह भी पढ़े: उमेश कुमार और सोनू सूद बने प्रवासी उत्तराखंडियों के लिए देवदूत – सलाम है
एकता ने बताया, ‘एक व्यक्ति और एक संगठन के रूप में हम भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं। हमारी सुरक्षा में भारतीय सेना का बहुत बड़ा योगदान है’। लेकिन हम असामाजिक तत्वों द्वारा असभ्य साइबरबुलिंग और दुष्कर्म के कमेंट्स करने वाले लोगों के सामने नहीं झुकेंगे।’
साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मां और पूरे परिवार को दुष्कर्म की धमकियां मिल रही हैं। इसके अलावा एकता ने हिंदुस्तानी भाउ(Hindustani Bhau) को भी करारा जवाब देते हुए कहा ‘वो जो महाशय हैं जो सोचते हैं कि वो बहुत बड़े देशभक्त हैं, वो बाहर निकले और उन्होंने मेरी मां को गालियां दीं, मुझे भी गालियां दीं। यही नहीं अब तो उसने सोशल मीडिया पर मुझे दुष्कर्म की धमकी भी दे दी है।’ आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के इंदौर में XXX सीजन-2 वेबसीरीज को लेकर एकता कपूर के खिलाफ 2 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं, इनमें भारतीय सेना के अनादर की बात कही गई है।