बॉलीवुड में लंबे समय से दूर रहीं एक्ट्रेेस सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) एक बार फिर से एक्टिंग की दूसरी पारी खेलने जा रही हैं। सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कई हिट फिल्में दी है। वह एक समय इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रसेस कहीं जाती थीं। सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी अपकमिंग वेबसीरीज ‘आर्या'(Arya) का फर्स्ट लुक टीजर पोस्ट किया है। यह सीरीज जल्द ही डिज्नी व होटस्टार पर रिलीज की जाएगी।

यह भी देखें: Valentine’s Day 2020: Bipasha Basu और Sushmita Sen ने बॉयफ्रेंड संग मनाया वेलेंडाइन्स डे
सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) ने अपनी अपकमिंग वेबसीरीज ‘आर्या'(Arya) का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम(Instagram) अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें सुष्मिता का लुक काफी हद तक एथलेटिक नजर आ रहा हैं। टीज़र में सुष्मिता सेन रोप पर चढ़ते हुए दिख रही हैं। इसी के साथ सुष्मिता ने अपनी पोस्ट में लिखा “उसकी दुनिया को उलटने के लिए” नया घर, नई रस्सियाँ। बता दें सुष्मिता सेन(Sushmita Sen) इस टीज़र में एरियल वर्कआउट कर रही हैं। सुष्मिता ने अपने इस लुक से फैंस को काफ़ी प्रभावित किया है, जिसका असर इंस्टाग्राम पर साफ दिख रहा है।
यह भी देखें: Laxmi Bomb लक्ष्मी बॉम्ब जल्द होगी ओ टी टी (OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज
सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ के टीज़र को देखते हुए ऐसा लग रहा है, कि सुष्मिता एक क्राइम डिटेक्टिव की भूमिका निभा सकती हैं। बता दें कि इससे पहले भी सुष्मिता सेन फिल्म ‘समय’ में एसीपी मालविका चौहान का किरदार निभाती दिखी थी। फैंस को यही उम्मीद है कि एक बार फिर से सुष्मिता स्पेशल रोल में नजर आएंगी।
वैसे एक्टिंग के अलावा सुष्मिता सेन अपनी फिटनेस और ब्वॅायफ्रेंड रोहमन शॉल संग अपने अफेयर को लेकर काफी चर्चाओं में बनी रहती हैं। आए दिन सुष्मिता अपने ब्वॅायफ्रेंड रोहमन के साथ अपनी वर्कआउट की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैंं। आपको बता दें कि सुष्मिता और रोहमन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब सुष्मिता के फैंस भी दोनों को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं।