बॉलीवुड के भाईजान यानि की सलमान खान(Salman Khan) लॉकडाउन में आम जनता से लेकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की भी लगातार मदद कर रहे हैं। सलमान(Salman Khan) ने आर्थिक मदद के साथ ही कई लोगों को फूड पैकेट्स भी उपलब्ध करवाए हैं। हाल ही में सलमान ने महाराष्ट्र पुलिस को 1 लाख सेनिटाइज़र भी दान में दिए जिसके बाद महाराष्ट्र मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर सलमान को धन्यवाद् किया। अब सलमान खान(Salman Khan) थियेटर वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए हैं। तो आइये जानते है कि है पूरा माजरा।
यह भी पढ़े: Salman Khan ने महाराष्ट्र पुलिस को दिया तोहफ़ा, मुख्यमंत्री ने किया धन्यवाद
हाल ही में सलमान खान(Salman Khan) ने थियेटर वर्कर्स की मदद करते हुए उनके लिए दो ट्रक फूड पैकेट्स भेजे हैं। सलमान खान ने युवा सेना नेता राहुल एन कनल के साथ मिलकर ये मदद की है। सलमान की ओर से राहुल लोगों तक फूड पैकेट्स पहुंचा रहे हैं। इससे पहले भी सलमान ने राहुल के साथ मिलकर लोगों की काफ़ी मदद की थी और ईद के मौके पर लोगों को स्पेशल तरीक़े से मुबारकबाद भी दी थी।
मीडिया के अनुसार, युवा सेना नेता राहुल एन कनल ने बताया, ‘जब हमने शिवाजी मंदिर नाट्यगृह के कलाकारों और तकनीशियनों की हालत के बारे में सुना तो हमने पहल की। मैं(राहुल एन कनल) सलमान भाई के पास पहुंचा और उन्हें सभी हालातों से अवगत कराया जिसके बाद सलमान खान तुरंत हमारी मदद करने के लिए तैयार हो गए। प्रत्येक राशन किट में पांच किलो चावल और गेहूं का आटा, सब्जियां, तेल, नमक, मसाले और चाय पाउडर होता है। हम सारा सामान लेकर पहले दिन 186 श्रमिकों तक पहुंच गए और उनकी मदद की साथ ही उनके माध्यम से अन्य थिएटर कलाकारों को मदद देने की आशा करते हैं। इसी के साथ हम फ़ूड किट वितरित करते समय सुरक्षा उपायों का भी ध्यान रख रहे हैं।’
यह भी पढ़े:ईद के मौके पर सलमान खान ने दिया अपने फैंस को एक salman khan bhai bhai खास तोहफा
@BeingSalmanKhan Ji, @tweetbeinghuman व माझ्या सहकार्याने नाट्य रंगभूमी कर्मचारी यांना धान्य वाटप करण्यात आले !!! pic.twitter.com/TAKvGBvirD
— Amey Ghole (@AmeyGhole) May 31, 2020
बता दें कि इससे पहले भी सलमान खान लोगों की काफी मदद कर चुके हैं। सलमान खान अभी तक 25 हजार डेली वैजेज वर्कर्स को सीधे बैंक अकाउंट में पैसे डालकर मदद कर चुके हैं। सलमान ने इन कर्मचारियों को दो किश्त में 3-3 हजार रुपये दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने डुप्लीकेट आर्टिस्ट को भी आर्थिक मदद की है। इसके अलावा कुछ दिन पहले ही उन्होंने हजारों परिवारों के लिए फूड पैकेट्स भेजे थे। हाल ही में ईद पर भी उन्होंने गरीब परिवारों को दूध और फूड पैकेट्स भी बांटे थे और साथ ही महाराष्ट्र पुलिस को 1 लाख सेनिटाइज़र भी दान में दिए।