
बॉलीवुड एक्ट्रेस Hina khan इन दिनों अपने वर्कआउट विडियोज के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं हाल ही में उन्होंने एक विडियो जारी किया है.
लॉकडाउन(Lockdown) के चलते बॉलीवुड स्टार्स व टीवी सीरियल्स कलाकार अपने फिटनेस को लेकर घर पर ही वर्कआउट(Workout) कर रहें है और सोशल मीडिया पर अपने फैंस को वर्कऑउट(Workout) टिप्स भी दे रहे है. आपको बता दें, कि बिगबॉस फेम हिना खान(Hina Khan) भी अपने इंस्टाग्राम(Instagram) अकाउंट से अपनी वर्कऑउट वीडियोज् अपलोड करती रहती है और कभी अपने हॉट ऑउटफिट की फोटोज़ भी अपलोड करती रहती है. हिना खान(Hina Khan) का यह अंदाज़ उनके फैंस को भी काफी लुभाता है, और कहीं न कहीं उनकी विडोज़ से घर बैठे लोगों को वर्कऑउट की अलग-अलग एक्सरसाइज(Exercise) का भी पता चल रहा है जो की सभी के हेल्थ के लिए जरुरी है, तो जैसा कि हिना खान(Hina Khan) की हर वीडियो व फोटो खूब वायरल होती ही है, तो वैसे ही इस बार हिना का हॉट वर्कऑउट वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़े: इंस्टाग्राम(Instagram) पर हिना खान(Hina Khan) के हॉट ऑउटफिट(Outfit) की फोटो हो रही वायरल
तो आइये आपको बताते है आखिर हिना खान के इस वीडियो में क्या है खास बात:
इस वीडियो में हिना खान(Hina Khan) अपने जिम ऑउटफिट को पहने टैरेस पर लगे रॉड को पकड़कर अपने पैरों की उँगलियों के सहारे अपने शरीर को हवा में रखकर संतुलन बना रही हैं, यह एक्सरसाइज शरीर की मांसपेशियों को मजबूत करने के लिए काफी सहायक है.हिना खान ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते हुए अपने फैंस के लिए लिखा- मुझे पता है, जब आप इस एक्सरसाइज को देखते हैं तो यह बहुत आसान लगती है. मेरी प्रतिक्रिया भी बिल्कुल वैसी ही थी, जब मेरी पिलेट्स प्रशिक्षक शैफाली शिर्के ने मुझे एक डेमो दिया और इस एक्सरसाइज का अभ्यास समझाया। पर दोस्तों जब मैने इस एक्सरसाइज को किया तो तब पता चला यह इतनी आसान आसान नहीं है. आप अपने पैरों को हवा में ऊपर उठाएं और अपने पूरे शरीर का वजन आपके आपके पैर की उंगलियों पर हो।हिना खान इस एक्सरसाइज के नियम बताते हुए यह भी लिखती हैं की बैरे सिर्फ संतुलन के लिए एक सहारा है, आप अपना वजन बैरे पर नहीं डाल सकते हैं, अपनी मांसपेशियों को मजबूत करने और टोन करने के लिए यह एक बहुत प्रभावी कसरत है।
यह भी पढ़े: उर्वशी रौतेला का वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
आपको बता दें हिना खान(Hina Khan) बिगबॉस 11(BigBoss) की फर्स्ट रनरअप भी रह चुकी है इसी के साथ हाल ही में हिना खान(Hina Khan) बड़े पर्दे की फ़िल्म ‘हैकर’ में भी लीड रोल में कमाल की एक्टिंग करते हुए दिखाई दी फैंस को भी हिना की यह मूवी ख़ासी पसंद आई.