लॉकडाउन (Lockdown) के कारण देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ हैं. बॉलीवुड (Bollywood) पर भी इसका असर देखा जा सकता है. लॉकडाउन के चलते न तो नई फिल्म बड़े परदे पर रिलीज हो रही है और न ही कोई प्रोडक्शन फिल्मों की शूटिंग कर पा रहा हैं. कुछ फिल्म मेकर्स ने फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया है तो कुछ फिल्म मेकर्स अब फिल्मों को सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज के बजाये OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का विचार कर रहे हैं. ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई गुलाबो-सिताबो और शकुन्तला देवी के बाद खबर आई है कि अब बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी सुपर स्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb)’ जो की इस साल ईद पर सलमान की फ़िल्म ‘राधे’ को क्लैश कर रही थी लेकिन लॉकडाउन के चलते ओ टी टी(OTT) प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है.
मीडिया की रिपोर्ट्स की माने तो, ‘लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb)’ का प्रीमियर हॉटस्टार पर होगा. शुरुआत में फ़िल्म को ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर रिलीज को लेकर असहमति थी, लेकिन अब हर कोई सहमत है, लेकिन फ़िल्म के ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर रिलीज को लेकर फैंस ने काफ़ी अहसमति दिखाई है उनका कहना है, कि फ़िल्म को बड़े पर्दे पर देखने में जो मजा है वो फोन की स्क्रीन पर देखने में नहीं है, फैंस का कहना यह भी है, कि कुछ समय रुके और लॉकडाउन के खुलने का इंतज़ार करें
मीडिया खबरों का कहना है कि फिल्म में पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी बचा हुआ है. और इसे पूरा होने में करीब एक महीने का समय लग सकता है. इसलिए मेकर्स लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द फ़िल्म का बचा हुआ काम पूरा हो सके और इसके बाद ही फ़िल्म की रिलीज डेट को अनाउंस किया जाए.
यह भी पढ़ें: जब फैन ने कहा,”अक्षय कुमार सर सिर्फ एक बार मुझे बर्थडे विश कर दो “
देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यही लग रहा है कि सरकार सिनेमाघरों को खोलने की मंजूरी नहीं देगी, इसलिए फ़िल्म के निर्माताओं ने OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म को रिलीज करने का प्लान किया है. खबर के मुताबिक, फिल्म के राइट्स OTT प्लेटफॉर्म पर 125 करोड़ रुपये में बिके हैं. आमतौर पर एक बड़ी फिल्म के डिजिटल राइट्स ज्यादा से ज्यादा 60-70 करोड़ रुपये में बेचे जाते हैं, लेकिन यह फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी और सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर आएगी, इसलिए उन्होंने इसके लिए एक बड़ी कीमत हासिल की है. तो देखना होगा कि कब तक ‘लक्ष्मी बॉम्ब (Laxmi Bomb)’ का प्रीमियर होता है और क्या यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कमल दिखा पायेगी