उत्तराखंड फिल्म टेलीविज़न एवं रेडियो एसोसिएशन(उफ़तारा) का बीती शाम देहरादून के टॉउन हॉल में भव्य सम्मान समारोह हुआ,समारोह में प्रदेश की फिल्म,कला,साहित्य,संगीत एवं कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 विभूतियों को सम्मानित किया गया,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला जज जयदेव सिंह रहे।
यह भी पढ़ें: मेघा आ फिल्म के निर्माता को समर्पित कुमाउनी गीत ‘मन की पीड़’ बतला रहा प्रवासियों का दर्द।
उफ़तारा हर वर्ष प्रदेश लोकसंस्कृति के ध्वजवाहकों का सम्मान समारोह करवाता है,बीते वर्ष कोरोना के चलते सम्मान समारोह नहीं हो पाया था किन्तु इस वर्ष सम्मान समारोह भव्य तरीके से संपन्न हुआ,कार्यक्रम में उत्तराखंड के दिवंगत कलाकारों को वीडियो के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई,इस दौरान अपने साथियों को खोने का गम हर किसी की आँख को नम कर गया।
उफ़तारा सम्मान समारोह के दौरान लोककलाकारों की प्रस्तुतियों ने समारोह में उपस्थित दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया,समारोह में लोकगायक पदम् गुसाईं ने ढोल की थाप पर पंडोवार्ता से सबको अपना मुरीद बना लिया,सम्मान समारोह के दौरान Np फिल्म्स के बैनर तले बने गीत ठंडो पाणी का विमोचन भी किया गया।
उफ़तारा सम्मान समारोह 2021 में संस्कृति संरक्षण हेतु रामरत्न काला, गीतकार एवं निर्देशक गणेश विरान,प्रसिद्ध रंगक्रमी एवं उत्तराखंड के प्रसिद्ध अभिनेता बलदेव राणा,फिल्मकार देवू रावत,लेखक एवं निर्देशक सुशीला रावत (पहला गढ़वाली धारावाहिक भागीरथ प्रयास की लेखिका),फिल्मकार सुदर्शन शाह,गढ़वाली कविताओं को अलग पहचान दिलाने वाले कलश संस्था के संस्थापक ओम प्रकाश सेमवाल, कई दशकों से उत्तराखंडी संगीत को अपने अभिनय से सजाने वाले पन्नू गुसाईं,लोकगायिका माया उपाध्याय, जौनसारी लोकगायक मनोज सागर,लोकगायक एवं लेखक मुकेश कठैत,गढ़वाल के साहित्य को नई पहचान दिलाने वाले डॉ विरेन्द्र बर्त्वाल,संगीतकार सुरेंद्र कोहली, युवा संगीतकार सुमित गुसाईं एवं कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अजयपाल सिंह पंवार को सम्मानित किया गया।
उफ़तारा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाली विभूतियों के अलावा भी उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की। संस्कृति मंत्री एवं हास्य कलाकार घनानंद गगोड़िया,लोक गायिका कल्पना चौहान, स्वरकोकिला मीना राणा,डॉ0 सोनिया आनन्द रावत, मंजू सुंदरियाल, संगीतकार संजय कुमोला, राजेन्द्र चौहान, डॉ0 सोनिया आनन्द रावत, अभिनेता बलराज नेगी, संजय सिलोड़ी, राजेश मालगुडी,राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन नेगी,प्रदीप कुकरेती समेत कई कलाकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गंभीर जयाड़ा एवं पदम् गुसाईं के द्वारा किया गया,उफ़तारा के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी,महासचिव अमरदेव गोदियाल,कोषाध्यक्ष वृजेश भट्ट,समिति सदस्य नागेंद्र प्रसाद एवं अनिल रावत ने समारोह की सफलता पर हर्ष जताया।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।