उत्तराखंड में बनेंगे 13 निर्भया हॉस्टल, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

0
उत्तराखंड में बनेंगे 13 निर्भया हॉस्टल, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात देते हुए उत्तराखंड के 10 जिलों में 13 निर्भया हॉस्टल के लिए 48 करोड़ की धनराशि को स्वीकृति दे दी है, जिसमें प्रत्येक जिले में 50-50 कमरे के निर्भया हॉस्टल बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम में चढ़ावे पर अब रखी जाएगी नजर, जानिए वजह

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, के अनुरोध पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राज्य की कार्यशील महिलाओं व उच्च शिक्षा की छात्राओं हेतु कुल 13 निर्भया हॉस्टल की स्वीकृति प्रदान की गई है, 50 बेड के ये निर्भया हॉस्टल प्रत्येक जिले में बनाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: भारी बारिश के बीच उत्तराखंड को मिली बड़ी चेतावनी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन छात्रावासों के निर्माण से राज्य के विभिन्न जनपदों में कार्यशील महिलाओं व उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को आवासीय सुविधा उपलब्ध होंगी, मुख्यमंत्री ने उनके अनुरोध पर निर्भया हॉस्टल को स्वीकृति प्रदान किए जाने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है.

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

 

Exit mobile version