जवानो की शहादत कब तक
घाटी में फिर से आतंक का कहर रात के बारह बजे से पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ जारी ,जैश ए मोहमद के दो आतंकियों के छुपे होने की खबर.
- पुलवामा में हुए आतंकी हमले के मास्टरमइंड गाजी रशीद के छिपे की भी संभावना ,फ़िलहाल 3 घंटे से फायरिंग बंद।
- 5 दिन में देश के 45 वीर सपूतों की शहादत।
- अतिरिक्त सुरक्षा बलों के साथ ही ड्रोन से भी पैनी नजर रखी जा रही है
- कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा पर भी रोक
- देशभर में गम का माहौल।
- एक नागरिक के भी मरने की खबर