याद औणी तेरी (Yaad Auni Teri) गढ़वाली गीत गिंज्याली फिल्म्स (Ginjyali Films) के बैनर तले रिलीज हो गया है, गीत के माध्यम से उत्तराखंड प्रवासियों के दर्द को बंया किया है, गीत को सोबन सिंह पंवार (Sobhan Singh Panwar) एवं मीना राणा (Meena Rana) ने स्वर दिए हैं. गीत,संगीत के साथ ही कलाकारों के अभिनय को जमकर सराहा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Kishan Mahipal व्हाट्सप्प पर हुए ब्लैकमेलिंग का शिकार, मिल रही धमकियां।
उत्तराखंड के पहाड़ लगातार पलायन की मार झेल रहे हैं, हर कोई अपने घर,परिवार से दूर नौकरी के लिए विदेश जा रहे हैं, लेकिन वहां पर अपने परिवार से दूर रहना उनके के लिए भी बेहद मुश्किल होता है, उनके इस दर्द को याद औणी तेरी गीत के माध्यम से उकेर कर सामने लाने का प्रयास किया है. इस गीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. यूं तो ऐसे कई गीत उत्तराखंड संगीत जगत में जारी किए जा चुके हैं, लेकिन हर गीत का अपना अलग महत्व है, याद औणी तेरी गीत के वीडियो में पुरुषोत्म जेठुड़ी (Purusotham Jethuri) औऱ दीया उनियाल (Dia Uniyal) दंपत्ति की भूमिका में नजर आए, जिसमें पुरूषोत्म नौकरी के लिए विदेश में होते हैं, औऱ उन्हें अपनी पत्नी यानी दीया की याद आती है,वीडियो में पुरूषोत्म फोन पर अपनी पत्नी से बात करते हुए साथ बिताए पलों को याद करते हैं.
बता दें इस वीडियो में यह जोड़ी पहली बार नजर आई है, पुरूषोत्म जेठुड़ी उत्तराखंड के जाने-माने कलाकार हैं, जो अपने अभिनय के जलवे वीडियो और गढ़वाली फिल्मों में दिखा चुके हैं, उनके अभिनय को दर्शक पसंद करते हैं. औऱ इस वीडियो में भी उनके अभिनय को खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: काजल का झुमका बाजार में फेमस,आप भी देखिए युवाओं का दिल धड़काता ये वीडियो।
याद औणी तेरी गीत को सोबन सिंह पंवार एवं मीना राणा ने स्वर दिए हैं, दिवान सिंह पंवार ने इसे संगीत दिया है. बतौर रिकॉर्डिस्ट विरेंद्र पंवार ने भूमिका निभाई है. गीत,संगीत को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. सोबन सिंह औऱ मीना राणा की जुगलबंदी में आए इस गीत को खूब पसंद किया जा रहा है साथ ही जबरदस्त प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही है. गीत के वीडियो का फिल्माकंन एवं संपादन अरुण फरासी ने किया है. वीडियो में दोनों कलाकारों के बेहतरीन अभिनय ने समा बांध दिया है, औऱ प्रवासी के दर्द को देख दर्शकों के आंसू जरुर छलके होंगे.
गिंज्याली फिल्म्स के निर्माता विपिन पंवार एवं पप्पू रावत हर बार अपने दर्शकों के लिए नए-नए गीतों का धमाका लेकर आते हैं, औऱ इस बार भी याद औणी तेरी गीत से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं, जबरदस्त प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है.
यह भी पढे़ें: अनिशा एवं नीतीश भंडारी लेकर आ रहे हैं झुमका गीत का तड़का,पोस्टर किया जारी।
आप भी देखिए याद औणी तेरी गढ़वाली गीत।
उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।